Saturday 9 September 2023

UPI ATM शुरू, पैसे निकालने के लिए नहीं होगी कार्ड की जरूरत, जानें कैसे करेगा काम



बता दें कि रोजमर्रा की जिंदगी में यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) आज सबसे लोकप्रिय पेमेंट मेथड बन गया है. अब यूपीआई के जरिए आप एटीएम से पैसे भी निकाल सकते हैं और इसकी शुरुआत सफलतापूर्वक की जा चुकी है. इस एटीएम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने विकसित किया है.


UPI ATM से कैसे निकलेगा कैश  

यूपीआई एटीएम में स्क्रीन पर आपको Welcome to UPI ATM लिखा दिखेगा.

ग्राहक को एटीएम पर ‘UPI Cash Withdrawal’ ऑप्शन का चयन करना होगा.

स्क्रीन पर क्लिक करने पर आपसे पूछा जाएगा कि आप कितना अमाउंट निकालना चाहते हैं.

अब राशि दर्ज करें.

राशि दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर एक QR कोड डिस्प्ले हो जाएगा.

यह कोड आप BHIM, PhonePe, GPay जैसे किसी भी सपोर्टेड यूपीआई ऐप से स्कैन करेंगे.

इसके बाद आपको अपने यूपीआई ऐप का PIN डालना होगा.

फिर कैश डिस्पेंस हो जाएगा. इस तरह आप अपना कैश कलेक्ट कर सकते हैं.


UPI ATM की खासियतें

>> इंटरऑपरेबल

>> कार्डलेस विड्रॉल

>> ट्रांजैक्शन की लिमिट ₹10,000/- प्रति ट्रांजैक्शन तक है. यह मौजूदा यूपीआई रोजाना की लिमिट का हिस्सा होगा और यूपीआई-एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए जारीकर्ता बैंक द्वारा निर्धारित लिमिट के अनुसार होगा.

>> सुविधा यानी एटीएम से कैश निकालने के लिए कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं.

>> UPI APP का उपयोग करके कई अकाउंट्स से कैश निकाल सकते हैं.

No comments:

Post a Comment